छपरा, जुलाई 27 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। केंद्रीय चयन पर्षद की सिपाही भर्ती के लिए रविवार को हुई लिखित परीक्षा में 25 फीसदी अभयर्थी अनुपस्थित रहे। कुल 9094 पतिक्षार्थियों के लिये सिटिंग प्लानिंग किया गया था लेकिन भीषण गर्मी व उमस के काऱण 6977 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। 2117 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों ने बताया कि मैथ और करंट अफेयर्स के प्रश्नों को हल करने में काफी समय लग रहा था। शहर के गर्ल्स स्कूल केंद्र से बाहर निकले कुछ परीक्षार्थियों ने प्रश्नों के स्तर को कठिन बताया तो कुछ ने आसान। हालांकि कदाचारमुक्त परीक्षा पर सभी अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली।पड़ोसी जिला सीवान से आयी मोनिका ने कहा कि शुरू में ऐसा लगा कि विज्ञान के सवाल उलझा सकते हैं, लेकिन समय बीतने के साथ सभी सवालों के जव...