भभुआ, जुलाई 23 -- केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से आयोजित तीसरे चरण की परीक्षा में 3935 परीक्षार्थियों की जगह 2542 परीक्षार्थियों ने लिया भाग सभी 12 केंद्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी व जवान थे तैनात दोपहर 12 बजे से शुरू हुई परीक्षा, मुख्य द्वार बंद हो गए 10:30 बजे (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से बुधवार को तीसरे चरण की आयोजित सिपाही भर्ती की परीक्षा 1393 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इस परीक्षा में 3935 परीक्षार्थियों को भाग लेना था। लेकिन, 2542 परीक्षार्थियों ने ही भाग लिया। सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि बुधवार को परीक्षा के दौरान किसी भी केंद्र से कदाचार की शिकायत नहीं मिली है और ना ही कदाचार के आरोप में किसी परीक्षार्थी को पकड़ा गया है। यह परीक्षा दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक एक ही शि...