बेगुसराय, जुलाई 16 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से बिहार पुलिस की सिपाही भर्ती की परीक्षा बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। जिले में बनाये गये 11 परीक्षा केंद्रों में 6406 परीक्षार्थियों में 5047 परीक्षार्थी उत्तीर्ण व 1357 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे। किसी परीक्षा केंद्र से कदाचार के मामले में निष्कासन की सूचना नहीं है। बनाये गये परीक्षा केंद्रों में एसके महिला कॉलेज, बीपी इंटर स्कूल, ओमर बालिका इंटर स्कूल विष्णुपुर, बीएसएस कॉलेजिएट इंटर विद्यालय, जेके इंटर स्कूल, श्री सीताराम राय इंटर विद्यालय रजौड़ा, बीएसएस इंटर स्कूल हरपुर, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय असुरारी, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बथौली, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय जैमरा व उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सुशील नगर शामिल है।

हिंदी हि...