हाजीपुर, जुलाई 21 -- हाजीपुर। नि.सं. केंद्रीय चयन पर्षद की सिपाही भर्ती की रविवार को 17 केंद्रों पर शांतिपूर्वक परीक्षा ली गई। दूसरे दिन की परीक्षा में 1143 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कुल 6568 परीक्षार्थियों को इन 17केंद्रों पर परीक्षा में शामिल होना था। जबकि 5425 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। रीक्षा केंद्रों पर कई वरीय अधिकारियों और उड़नादस्ता टीम ने निरीक्षण किया। परीक्षा संचालन की व्यवस्था की जानकारी ली। अगले चरण की परीक्षा की 23-07-2025, 27-07-2025(रविवार, 30-07-2025(बुधवार)एवं दिनांक 03-08-2025(रविवार)को एक-एक पाली में परीक्षा लेने की प्रशासनिक तैयारी की गई। प्रत्येक दिन एक पाली में परीक्षा ली जाएगी। अभ्यर्थी के लिए रिपोर्टिंग टाइम 09:30बजे पूर्वाह्न है।अभ्यर्थियों को 10:30 बजे पूर्वाह्न से पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराया ज...