नवादा, जुलाई 30 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सचिन कौआकोल के डोमन बाग, महापुर स्थित अपने घर से सासाराम में आयोजित केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की परीक्षा में शामिल होने निकला था। वह मंगलवार की सुबह गांव से निकला और वहां से अपने गोतिया के भाई के यहां मिर्जापुर आ रहा था। भाई मिर्जापुर में एक किराये के मकान में रहता था। बुधवार की सुबह सासाराम में उसकी परीक्षा थी। सचिन कौआकोल से नवादा के तीन नंबर बस स्टैंड में उतरा व वहां से पैदल मिर्जापुर के लिए निकल गया। इसी बीच बदमाशों ने उसे रास्ते में सुनसान जगह देखकर गोली मार दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर वहां आसपास के लोग जुटे। परंतु तब तक बदमाश भाग निकले थे। मोहल्ले में किसी ने डायल 112 को कॉल कर दिया। जिस पर पुलिस वहां पहुंची और शव बरामद किया। उसके पास रहे पिट्ठू बैग से सिपाही भर्ती परीक्षा ...