गोपालगंज, दिसम्बर 13 -- गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। केन्द्रीय चयन पर्षद की सिपाही भर्ती परीक्षा में सफल अल्पसंख्यक कोटि के अभ्यर्थियों को अब स्थानीय स्तर पर शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। विभाग द्वारा संचालित कोचिंग के माध्यम से अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा सहित अन्य आवश्यक तैयारियों में सहयोग मिलेगा। जानकारी के अनुसार अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने राज्य कोचिंग योजना के तहत सिपाही भर्ती परीक्षा में सफल मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी, बौद्ध एवं जैन धर्म के अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक प्रशिक्षण की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर करने की स्वीकृति दी है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य अभ्यर्थियों को आगामी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए तैयार करना और उनकी सफलता सुनिश्चि...