छपरा, जुलाई 12 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि।केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के तत्वावधान में सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई व तीन अगस्त को किया जा रहा है।सारण में 26 केंद्रों पर होने वाली सिपाही भर्ती की परीक्षा फुलप्रूफ होगी। परीक्षा में प्रत्येक दिन करीब 13 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। राज्य मुख्यालय से मिले दिशा- निर्देश के आलोक में समाहरणालय सभागार में शनिवार को अहम बैठक हुई। डीएम अमन समीर ने सभी सीएस को ब्रीफ करते हुए निर्देश दिया कि सिपाही भर्ती परीक्षा हर हाल में शान्तिपूर्ण वातावरण में कदाचारमुक्त सम्पन्न कराएं। ब्रीफ्रिग के दौरान बताया गया कि प्रत्येक दिन परीक्षा का आयोजन एक पाली में 12 बजे से 2 बजे की अवधि में किया जायेगा। सभी अभ्यर्थियों को पूर्वाह्न 10:30 बजे से पहले प्रवेश कराया जायेगा। परीक्षा ...