बिहारशरीफ, जुलाई 20 -- बिहार थाना क्षेत्र के सोगरा स्कूल केन्द्र पर हुई कार्रवाई परीक्षा केन्द्र का बायोमिट्रिक ऑपरेटर भी धराया बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के कई केन्द्रों पर रविवार को सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की गयी। बिहार थाना क्षेत्र के सोगरा स्कूल परीक्षा केन्द्र से एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया। इसकी निशानदेही पर इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसमें असली परीक्षार्थी व परीक्षा केन्द्र का बायोमिट्रिक ऑपरेटर भी शामिल है। पकड़े गये लोगों में बांका जिला के शंभूगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बासा गांव निवासी प्रीतम प्रियदर्शी, भोजपुर जिला के आयत थाना क्षेत्र के श्रीपुर सहेन गांव निवासी विकास कुमार सिंह व रहुई थाना क्षेत्र के हवनपुरा गांव निवासी अमन भारद्वाज शामिल है। प्रीतम केन्द्र में परीक्षा दे रहा था। पहचान...