किशनगंज, जुलाई 17 -- किशनगंज, संवाददाता। किशनगंज में बुधवार को केंद्रीय चयन पार्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा संचालित परीक्षा में फर्जी तरीके से दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने पहुंचे दो फर्जी अभ्यर्थियों को किशनगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दो अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर दूसरे की जगह परीक्षा देने पहुंचे थे दोनों अभ्यर्थी। फर्जी अभ्यर्थियों को बायोमैट्रिक जांच के दौरान पकड़ा गया। गिरफ्तार किए गए फर्जी परीक्षार्थियों की पहचान गुड्डू कुमार और आदित्य राज के रूप में हुई है। गुड्डू कुमार सहरसा जिले के सौर बाजार का निवासी है, जो सोनू कुमार की जगह चकला उत्क्रमित विद्यालय केंद्र पर परीक्षा दे रहा था। वहीं आदित्य राज, सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर का रहने वाला है और वह शत्रुघ्न कुमार के स्थान पर जगन्नाथ स्कूल परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने पहुंचा था। ...