सीवान, जुलाई 21 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीवान अनुमंडल के 20 परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्रीय चयन पर्षद की सिपाही भर्ती की दूसरे चरण की लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में रविवार को संपन्न हो गई। एक पाली में ली गई परीक्षा मध्याहृन 12 बजे से अपराहृन 2 बजे ली गई। बहरहाल, जिले में केद्रीय चयन परिषद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में शहर के डीएवी हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज परीक्षा केन्द्र से दो नकल करते पकड़े गए। दोनों परीक्षार्थियों के विरुद्ध परीक्षा देने के लिए आने पर पकड़े गए, जिन्हें हिरासत में लिया गया। केन्द्र पर सिपाही भर्ती परीक्षा में सख्त जांच के दौरान बायोमिट्रिक टेस्ट के क्रम में दोनों मुन्ना भाईयों को हिरासत में लिया गया। अर्जुन कुमार व दिलखुश कुमार परीक्षार्थी के स्थान पर फर्जी तरीके से परीक्षा देने पहुंचे थे। डीएवी हाई...