अररिया, जुलाई 17 -- अररिया, निज संवाददाता अररिया में आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में पुलिस ने एक फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी शहर के जीरोमाइल स्थित अलशम्स मिल्लिया डिग्री कॉलेज सेंटर से हुई है।आरोपी मुन्ना भाई तब पकड़ा गया जब उनका हस्ताक्षर का मिलान नहीं हो पाया। इस आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और कार्रवाई में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार राजेश कुमार यादव भागलपुर जिला के सुल्तानगंज पैन का रहने वाला बताया जाता है और वह तिलकपुर भागलपुर के जयकुमार के बदले परीक्षा में शामिल हुआ था। बतातें चले कि सरकार की लाख कोशिशों के बाबजूद बिहार सरकार द्वारा आयोजित परीक्षा में मुन्ना भाई शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को अररिया में एक मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह सिपाही भर्ती परीक्षा मे दू...