हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जुलाई 29 -- नवादा में बेखौफ बदमाशों ने सिपाही भर्ती परीक्षा देने जा रहे एक छात्र की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दिया। घटना मंगलवार की दोपहर करीब 01 बजे नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर इलाके में मेहता गली में स्थित पवन मैरेज हॉल के समीप की है। मृतक 22 वर्षीय सचिन कुमार जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के डोमनबाग, महापुर के ब्रह्मदेव महतो का बेटा बताया जाता है। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मौके से एक खोखा बरामद किया गया है। नवादा के एसपी अभिनव धीमान एवं सदर एसडीपीओ-1 हुलास कुमार भी मौके पर पहुंचे और जांच की। इस दौरान नगर थाना के अलावा मुफस्सिल थाना, कादिरगंज थाना एवं बुंदेलखंड थाने की टीम भी वहां पहुंच गई और संदिग्ध बदमाशों की खोजबीन के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई। इस बीच फॉरेंसिक टीम एवं डीआईयू की टीम...