सीतामढ़ी, जुलाई 10 -- सीतामढ़ी। जिले के आठ केन्द्रों पर बिहार पुलिस के लिए केन्द्रीय चयन पर्षद की सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा छह चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण की परीक्षा 16 जुलाई को, द्वितीय चरण की परीक्षा 20 जुलाई को, तीसरे चरण की परीक्षा 23 को, चौथे चरण की परीक्षा 27 को, पांचवे चरण की परीक्षा 30 को तथा छठे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा तीन अगस्त को संचालित होगी। चयन पर्षद द्वारा डीएम व डीईओ को दी गई सूचना के अनुसार सभी चरणों की परीक्षा एकल पाली में 12 बजे से दो बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रत्येक चरण की परीक्षा में 4600 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिला प्रशासन के अनुशंसा पर केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा जिला मुख्यालय डुमरा व सीतामढ़ी नगर में परीक्षा केन्द्र बनाए गये है। केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा केन्द्रवार परीक्षार्थियों की संख्...