जहानाबाद, जुलाई 22 -- अरवल, निज संवाददाता। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इमानूल हक के निर्देश पर केंद्रीय चयन परिषद बिहार पटना द्वारा आयोजित सिपाही के भर्ती परीक्षा को लेकर सुचारू एवं कदाचार मुक्त संचालन सुनिश्चित कराने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल एवं सदर थाना अध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी के द्वारा जिला मुख्यालय के विभिन्न होटल रेस्टोरेंट का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान होटल में कौन-कौन से व्यक्ति रुके हुए हैं। इसका पूरा विवरण खंगाला गया साथ ही होटल संचालकों को निर्देश दिया गया कि कोई भी व्यक्ति को रखने से पहले उसका पूरा प्रमाण पत्र का फोटो कॉपी जरूर रखें साथ ही कौन व्यक्ति कहां से आया है किस लिए रह रहा है। इसका पूरा जानकारी रखें ताकि पुलिस पदाधिकारी जब जांच करने आए तो होटल संचालक उसके बारे में पूरी जानकारी पुलिस को दें। अनुमं...