मुंगेर, जुलाई 15 -- मुंगेर, एक संवाददाता। आगामी 16 जुलाई को आयोजित होने वाली बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त संचालन को लेकर सोमवार को समाहरणालय स्थित संग्रहालय सभागार में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने एक अहम ब्रीफिंग बैठक की। इस बैठक में सभी परीक्षा केंद्राधीक्षकों, दण्डाधिकारियों और संबंधित पदाधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए। इसके तहत जिलाधिकारी ने सभी को अलर्ट मोड में रहते हुए सुचारू रूप से परीक्षा संचालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अभिषेक, एसडीपीओ अभिषेक आनंद एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी कुणाल कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में उन्होंने बताया कि, परीक्षा जिला मुख्यालय और जमालपुर के कुल 14 केंद्रों पर होग...