औरंगाबाद, जुलाई 28 -- केन्द्रीय चयन पर्षद, सिपाही भर्ती परीक्षा के आयोजन को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता डीएम श्रीकांत शास्त्री एवं एसपी अम्बरीष राहुल ने की। आगामी 30 जुलाई एवं 3 अगस्त को बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन होना है। इस भर्ती परीक्षा का आयोजन पूर्व में 16 जुलाई, 20 जुलाई, 23 जुलाई एवं 27 जुलाई को संपन्न हो चुका है। बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि प्रश्नपत्र की प्राप्ति, सुरक्षा, खोलने की प्रक्रिया, उत्तर पुस्तिकाओं का संकलन, अभ्यर्थियों का प्रवेश, अनुशासन, सीसीटीवी निगरानी तथा वीडियोग्राफी के कार्य को नियमानुसार पूरा किया जाए। पूरी जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को केन्द्र के अंदर प्रवेश मिले, यह सुनिश्चित करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि परीक्षा की निष्पक्षता व ...