भभुआ, जुलाई 16 -- परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने से पहले अधिकारियों की मौजूदगी में परीक्षार्थियों की हुई गहनता से जांच, अंदर में की गई जांच प्रथम चरण की परीक्षा में 5645 अभ्यर्थियों को लेना था भाग, जैमर लगे केंद्र पर वीक्षक पहुंच नौ बजे, अभ्यर्थी आठ बजे से शुरू कर दिए थे आना (युवापेज की लीड खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। जिले के 12 के्रद्रों पर बुधवार को कड़ी सुरक्षा में सिपाही भर्ती परीक्षा ली गई। प्रथम चरण की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न हुई। परीक्षा में 5645 परीक्षार्थियों को उपस्थित होना था। लेकिन, 3983 परीक्षार्थी भाग लिए और 1662 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से शुरू होनी थी। लेकिन, परीक्षार्थियों का प्रवेश परीक्षा शुरू होने की ढाई घंटे पहले 9:30 बजे शुरू कर दिया गया। परीक्षा केंद्रों पर सुबह 8:00 बजे ...