जमुई, जुलाई 18 -- जमुई । यह तस्वीर जमुई रेलवे स्टेशन की है। बुधवार को सिपाही भर्ती परीक्षा समाप्त होने के बाद स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्लेटफार्म पर जगह नहीं मिलने पर सैंकड़ों यात्री रेलवे लाइन में खड़ा होकर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। यह तस्वीर अप प्लेटफार्म पर टाटा-दानापुर एक्सप्रेस आने के पूर्व का है। वैसे ऐसी तस्वीर जमुई स्टेशन पर प्राय: देखने को मिल जाती है। इसका कारण यह है कि मुख्य रेलखंड पर अवस्थित होने के बावजूद जमुई स्टेशन पर लंबी दूरी के गाड़ियों का ठहराव नहीं है। ऐसी स्थिति में ट्रेन पर चढ़ने उतरने के दौरान गिरना, उठना, पाकेटमारी आम बात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...