हाजीपुर, जुलाई 17 -- हाजीपुर। निज संवाददाता वैशाली जिले के 17 परीक्षा केंद्रों पर बुधवार एक पाली में 12:00 बजे मध्याह्न से 02:00 बजे तक सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित हुई। इसमें 1392 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा में 6568 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिसमें 5176 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने बुधवार की दोपहर केन्द्रीय चयन पर्षद की सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का विभिन्न केंद्रों पर निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्राधीक्षकों और केंद्र पर तैनात मजिस्ट्रेट तथा पुलिस पदाधिकारियों को कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित करने का निर्देश दिया। उन्होंने निरीक्षण के क्रम में केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार केंद्र संचालन को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही किसी भी प्रकार की लापरवाही और अनियमितता होन...