पटना, अगस्त 3 -- केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा सिपाही के 19,838 पदों पर नियुक्ति के लिए रविवार को आयोजित अंतिम दिन की परीक्षा में कदाचार के आरोप में 8 अभ्यर्थी संलिप्त पाए गए जबकि इनमें सात अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया। लिखित परीक्षा के छठे चरण में एकल पाली में कुल 2,78,111 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था। इनमें से 2,46,116 अभ्यर्थी ने ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड किया और अभ्यर्थियों की उपस्थिति करीब 79 प्रतिशत रही। पर्षद कार्यालय के अनुसार, कदाचार में संलिप्त पाए गए अभ्यर्थियों में अररिया में दो और दरभंगा में दो अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि, बांका में चार अभ्यर्थी कदाचार में संलिप्त पाए गए। इनमें तीन अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है। अबतक अररिया 1, दरभंगा में 1 एवं बांका में दो अभ्यर्थियों के खिलाफ ...