लखीसराय, जुलाई 24 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती के तहत आयोजित तीसरे दिन बुधवार को लिखित परीक्षा जिले के विभिन्न 13 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई। कुल 4678 अभ्यर्थियों में से 3917 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 761 अनुपस्थित पाए गए। परीक्षा को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संचालित करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय रहा। परीक्षा में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार एवं जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने संयुक्त रूप से विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली, प्रश्नपत्रों की सील, बायोमैट्रिक सत्यापन की प्रक्रिया, सुरक्षा व्यवस्था तथा परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की बारीकी से जांच की। डीएम एवं एसपी ने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचक...