बिहारशरीफ, जुलाई 30 -- शेखपुरा: सिपाही भर्ती परीक्षा : 1888 उपस्थित तो 512 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित शेखपुरा, निज संवाददाता। सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा बुधवार को शहर के पांच केन्द्रों पर कदाचारमुकत माहौल में ली गयी। परीक्षा में कुल 1888 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। जबकि, 512 अनुपस्थित रहे। कई परीक्षा केन्द्रों का डीएम आरिफ अहसन एवं एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने निरीक्षण किया। जनसंपर्क पदाधिकारी सरोज पासवान ने बताया कि संजय स्मारक महिला महाविद्यालय में कुल 400 अभ्यर्थियों में से 310 उपस्थित हुए। डीएम पलस टू उच्च विद्यालय में 400 में से 302, इस्लामियां प्लस टू उच्च विद्यालय में 400 में से 317, उषा पब्लिक स्कूल में 600 में से 473, संस्कार पब्लिक स्कूल में 600 में से 486 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या मे...