पूर्णिया, जुलाई 15 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया जिले में बिहार पुलिस एवं अन्य इकाईयों में सिपाही पद पर चयन के लिए लिखित परीक्षा 16 जुलाई (बुधवार) को एकल पाली में 12:00 बजे मध्याह्न से 02:00 बजे अपराह्न तक कुल 16 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें कुल 4119 अभ्यर्थियों द्वारा भाग लिया जाना है। सिपाही भर्ती परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में संचालन कराने के लिए 32 स्टैटिक दंडाधिकारी, 9 सुपर जोनल दंडाधिकारी, 4 उड़नदस्ता दंडाधिकारी को पुलिस पदाधिकारियों के साथ प्रतिनियुक्त किया गया है। बिहार पुलिस एवं विभिन्न इकाईयों में सिपाही पद पर चयन हेतु लिखित परीक्षा स्वच्छ एवं कदाचार रहित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सोमवार को जिलाधिकारी अंशुल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, सुपर ...