पूर्णिया, जुलाई 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।बिहार पुलिस एवं अन्य ईकाईयों में सिपाही पद के लिए परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। सिपाही पद के लिए परीक्षा में जिला में 16 परीक्षा केंद्र बनाया गया। सिपाही परीक्षा में 7252 परीक्षार्थी में 5930 परीक्षार्थी शामिल हुए। 1322 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मां काली उच्च विद्यालय में कुल 252 परीक्षार्थी में 204 उपस्थित रहे जबकि 48 अनुपस्थित रहे। ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में कुल 540 परीक्षार्थी में 443 उपस्थित रहे जबकि 97 अनुपस्थित रहे। अंचित साह उच्च माध्यमिक विद्यालय बैलोरी में कुल 408 परीक्षार्थी में 349 शामिल हुए जबकि 59 अनुपस्थित रहे। विद्या बिहार रेसीडेंसियल स्कूल परोरा में कुल 552 परीक्षार्थी में 446 उपस्थित रहे जबकि 106 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मिल्लिया कान्वेंट में कुल 300 परी...