बिहारशरीफ, जुलाई 17 -- सिपाही भर्ती परीक्षा : लिखित परीक्षा पास करवाने के लिए 7 लाख में हुई थी डील निजी कोचिंग संचालक व अभ्यर्थी समेत 4 गिरफ्तार घोटाले में परीक्षा केन्द्र का एक कर्मी भी शामिल कोचिंग संचालक ने कर्मी को उपलब्ध कराया था ब्लूटूश डिवाइस बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान बुधवार को मकनपुर आरपीएस स्कूल से एक परीक्षार्थी को ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़ा गया था। इस मामले की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। निजी कोचिंग संचालक व अभ्यर्थी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें एक अन्य आरोपित के शामिल होने की बात सामने आयी है। पुलिस उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। इस घोटाले में परीक्षा केन्द्र का एक कर्मी भी शामिल है। पूछताछ में उसने बताया कि कोचिंग संचालक ने ही उसे डिवाइस उपलब्ध कराया था।...