प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 27 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। फास्ट ट्रैक कोर्ट के न्यायाधीश विकास श्रीवास्तव की कोर्ट ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 में पेपर लीक करने के आरोपी प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र के बरजी नसरतपुर गांव के अरुण प्रताप सिंह की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। कोर्ट में जमानत आवेदन की सुनवाई के समय राज्य की ओर से पैरवी करते हुए एडीजीसी देवेंद्र कुमार गुप्ता ने अपनी दलीलों में कोर्ट बताया कि प्रयागराज फील्ड यूनिट एसटीएफ के उपनिरीक्षक विनय तिवारी के अनुसार 30 सितंबर 2024 को आरोपी को मानिकपुर थाना क्षेत्र से सर्विलांस की मदद से पकड़ा गया। आरोपी के व्हाट्सएप नंबर की जांच करने पर कुछ लोगों से पुलिस भर्ती परीक्षा प्रश्न पत्र देने के बदले लगभग 15 लाख रुपये की डिमांड की गई थी। एसटीएफ का दावा है कि आरोपी की गैंग में मानिकपुर इला...