पूर्णिया, जुलाई 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बुधवार को 16 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहौल में सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें कदाचार के आरोप में एक परीक्षा केन्द्र पर सिपाही भर्ती परीक्षा में दो परीक्षार्थी पकड़े गये। वहीं सिपाही पद पर चयन के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में कुल 3175 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। सभी 16 परीक्षाकेन्द्रों पर कुल 4119 परीक्षार्थियों में 944 पर परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम परीक्षा के दरम्यान परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करती रही। परीक्षा का आयोजन 12 बजे से लेकर 2 बजे तक सभी 16 परीक्षाकेन्द्रों पर किया गया। -चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था : -बिहार पुलिस एवं अन्य इकाईयों में सिपाही पद पर चयन के लिए लिखित ...