अररिया, जुलाई 17 -- अररिया, संवाददाता बुधवार को जिले के 22 परीक्षा केंद्रों पर केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के तत्वावधान में बिहार पुलिस में सिपाही पद पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा संपन्न हुई। प्रशासनिक दावे के मुताबिक एकल पाली में हुई लिखित परीक्षा स्वच्छ, निष्पक्ष, कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। दी गई जानकारी के मुताबिक परीक्षा में कुल 6185 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जबकि 1280 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। संपूर्ण परीक्षा अवधि में सभी केंद्राधीक्षक, स्टेटिक व जोनल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल, पुलिस पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, सदर एसडीपीओ और अन्य संबंधित अधिकारी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे। बताया गाय कि परीक्षा की अगली तिथि 20 जुलाई, 23 जुलाई, 27 जुलाई, 30 जुलाई और 03 अगस्त निर्धार...