खगडि़या, जुलाई 15 -- खगड़िया । नगर संवाददाता सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान अधिकारियों को पूरी तरह से चौकस व सतर्क रहने की जरूरत है। जिससे परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीक ा से संपन्न हो सके। यह बातें प्रभारी डीएम सह डीडीसी अभिषेक पलासिया ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को आयोजित बैठक के दौरान कही। बैठक के दौरान उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि परीक्षा के सफल आयोजन हेतु जोनल दंडाधिकारी-सह-समन्वय प्रेक्षक, गश्ती दल दंडाधिकारी, केन्द्रीय अधिकारी, पुलिस बल एवं संबंधित सभी प्राधिकृत पदाधिकारियों को उनके कर्तव्यों एवं उत्तरदायित्वों को पूरी तरह से बेहतर ढंग से निर्वहन करना होगा। वहीं एसपी राकेश कुमार ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जोनल दंडाधिकारी परीक्षा केंद्रों पर समयानुसार भ्रमण करेंगे एवं सभी गतिविध...