बागपत, फरवरी 18 -- सिपाही भर्ती के अभ्यर्थियों की भीड़ बढ़ने पर रेलवे स्टेशन पर भी असर दिखाई दिया। यहां पेपर छूटने के बाद काफी भीड़ उमड़ी रही। रविवार को भर्ती परीक्षा के अंतिम दो भी दो पालियों में परीक्षा हुई। पहली पाली 12 बजे समाप्त हुई जबकि दूसरी पाली 5 बजे समाप्त हुई। इन दोनों पालियों की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों को घर जाने की जल्दी लगी हुई थी। कोई रेलवे स्टेशन तो कोई बस स्टैंड की ओर दौड़ लगाने लगा। हालांकि ज्यादातर अभ्यर्थी अपने निजी वाहनों से ही केंद्रों पर पहुँचे थे। परीक्षा समाप्त होने के बाद रविवार को भी रेलवे स्टेशन पर युवाओं की भारी भीड़ रही। ट्रेनों में चढ़ने को मारामारी की स्थिति रही। हरिद्वार जाने वाली ट्रेन की जनरल बोगी से लेकर आरक्षित बोगियों में काफी भीड़ रही। स्टेशन का किसी मेले जैसा रहा। पुलिस भर्ती परीक्षा देकर ल...