जहानाबाद, जून 23 -- हुलासगंज, निज संवाददाता स्थानीय थाना अंतर्गत बनवरिया स्थित हाई स्कूल के मैदान से अठारह वर्षीय युवक बुधवार की सुबह में निकला लेकिन गुरुवार तक नहीं लौट सका है। परिजनों को कहीं कोई सुराग भी नहीं मिल रहा है। इस मामले में हुलासगंज थाने में परिजनों द्वारा आवेदन दिया गया है। इस संबंध में पिता राकेश कुमार ने बताया कि सिपाही की बहाली के शारीरिक दक्षता की तैयारी के लिए प्रतिदिन की भांति बुधवार की सुबह लगभग चार बजे हाई स्कूल के मैदान के लिये निकला है लेकिन जब दोपहर तक नहीं लौटा तब परिजनों द्वारा खोजबीन की जाने लगी। हर संभावित जगहों पर खोजबीन की गई लेकिन कोई अता पता नहीं लग सका। थक हार कर अनहोनी की आशंका को ले हुलासगंज थाना में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए आवेदन दिया गया है। परिजनों द्वारा बताया गया कि मूल रूप से गया जिल...