सीतामढ़ी, जुलाई 27 -- सीतामढ़ी। जिले के आठ केन्द्रों पर 27 जुलाई को एकल पाली में आयोजित होने वाली केन्द्रीय चयन पार्षद की सिपाही भर्ती के लिए चौथे चरण की लिखित परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। शनिवार को केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के लिए सीट प्लानिंग किया गया। स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालित कराने के लिए सभी केन्द्रों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। प्रतिनियुक्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। गठित टीम को परीक्षा के दौरान केन्द्रों का भ्रमण कर कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित कराने का गाइडलाइन दिया गया है। सभी केन्द्रों पर स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालन को लेकर केन्द्राधीक्षकों समेत परीक्षा संचालन व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ह...