उन्नाव, मई 1 -- उन्नाव, संवाददाता। पुलिस विभाग से आगामी साठ हजार सिपाहियों की भर्ती की तैयारियों को देखते हुए जिला उन्नाव से एक महिला दरोगा समेत कुल आठ इंस्पेक्टर को विशेष ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है। यह सभी अधिकारी पुलिस अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में मार्गदर्शन देने के लिए प्रशिक्षित किए जा रहे हैं। इस ट्रेनिंग के बाद यह अधिकारी भर्ती प्रक्रिया में चयनित अभ्यर्थियों को पढ़ाएंगे और आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। ट्रेनिंग के लिए भेजे गए अधिकारियों की सूची में एसपी के रीडर राजदेव समेत कई इंस्पेक्टर शामिल हैं। इनमें राकेश गुप्ता, शिव प्रकाश पांडेय, अवधेश कुमार, रामफल प्रजापति, विजेता कुमारी (महिला दरोगा), राम मोहन, और मोहम्मद नईम खां के नाम प्रमुख हैं। इन सभी अधिकारियों को राज्य स्तर पर चयनित कर विशेष ट्रेनिंग कार्यक्रम के लिए भ...