बेगुसराय, दिसम्बर 9 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से बिहार पुलिस में चालक सिपाही संवर्ग की 4,361 रिक्तियों के लिए लिखित प्रतियोगिता परीक्षा 10 दिसंबर 2025 को होगी। बेगूसराय जिले के कुल 11 परीक्षा केंद्रों पर एकल पाली में परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय दिन के 12 बजे से दो बजे तक निर्धारित है। बनाये गये परीक्षा केंद्र में बीपी इंटर स्कूल, बीएसएस कॉलेजिएट इंटर स्कूल, यूएचएस बथौली, एसके महिला कॉलेज, श्री सीताराम राय इंटर स्कूल रजौड़ा, ओमर बालिका इंटर स्कूल विष्णुपुर, यूएचएस असुरारी, राजकीयकृत महात्मा गांधी इंटर स्कूल बीहट, जेके इंटर स्कूल बेगूसराय, आरबीएसएस इंअर स्कूल हरपुर व यूएचएस इंटर स्कूल जैमरा बरौनी शामिल है। अभ्यर्थियों को पूर्वाह्न 09:30 बजे तक रिपोर्ट करना अनिवार्य है तथा 10:30 बजे के...