दरभंगा, अगस्त 4 -- दरभंगा। केंद्रीय चयन पर्षद, पटना के तत्वावधान में सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा रविवार को शहर के 22 केंद्रों पर एक पाली में संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान मिल्लत कॉलेज केंद्र पर कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है। परीक्षा कोषांग से मिली जानकारी के अनुसार सिपाही भर्ती परीक्षा के छठे और अंतिम दिन रविवार को मिल्लत कॉलेज केंद्र पर सघन जांच के दौरान दो परीक्षार्थियों को कदाचार में लिप्त पाया गया। कार्रवाई करते हुए दोनों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। दोनों परीक्षार्थी भोजपुर जिले के बताए जा रहे हैं। अन्य केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा की सूचना है। बता दें कि इससे पूर्व 20 जुलाई को आयोजित परीक्षा के दौरान सीएम कॉलेज केंद्र से चार परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया...