दरभंगा, अगस्त 4 -- दरभंगा। विवि थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी में गत शनिवार की रात सिपाही भर्ती की परीक्षा देने आए दो युवकों से लूटपाट की गई। विरोध करने पर उन्हें चाकू मारकर घायल कर दिया गया। उन्हें डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। इस मामले में आरपीएफ ने दो युवकों को दबोचा है। आरपीएफ निरीक्षक पुखराज मीणा ने कहा कि दो युवकों को कटहलबाड़ी पुल के पास कुछ अज्ञात लोगों ने चाकू मारकर घायल कर दिया था। इसकी सूचना पोस्ट कमांडर को देने के बाद आरक्षी दयानंद चौधरी एवं रमेश कुमार गोईत ने जीआरपी दरभंगा के सहयोग से उक्त दोनों घायलों को डीएमसीएच भेजा। इसके बाद पोस्ट कमांडर पुखराज मीणा, उपनिरीक्षक शिव कुमार सिंह, सहायक उप निरीक्षक अमित, सअनि प्रभात कुमार, आरक्षी रमेश कुमार गोयत, राजकीय रेल थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह एवं सहायक उप निरीक्षक दिनेश पासवान आदि ने छा...