पटना, जून 21 -- बिहार पुलिस में 19838 सिपाहियों की बहाली को लेकर लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले करीब 16.73 लाख अभ्यर्थियों को उनकी परीक्षा तिथि और परीक्षा केंद्र वाले जिले की जानकारी सार्वजनिक कर दी गयी है। संबंधित अभ्यर्थी केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डाल कर इसकी जानकारी ले सकते हैं। हालांकि ई-एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्र की सूचना परीक्षा तिथि के एक हफ्ते पहले ही उपलब्ध हो पायेगी। केंद्रीय चयन पर्षद से मिली जानकारी के मुताबिक अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र का नाम ई-एडमिट कार्ड पर अंकित रहेगा, जो उनकी परीक्षा के सात दिन पहले वेबसाइट पर निर्गत होगा। किसी भी अभ्यर्थी को गृह जिले में परीक्षा केंद्र का आवंटन नहीं किया गया है। गौरतलब है कि सिपाही बहाली परीक्षा 16 जुल...