मधुबनी, अप्रैल 19 -- मधुबनी, निज संवाददाता। बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 25 अप्रैल कर दिए जाने से जिले भर में युवाओं के बीच नई ऊर्जा और उत्साह देखने को मिल रही है। खासकर युवतियों में पुलिस सेवा को लेकर असाधारण क्रेज देखने को मिल रहा है। गांव से लेकर शहर तक युवा और युवतियां दोनों ही भर्ती की तैयारी में जुटे हैं। शारीरिक दक्षता से लेकर लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए प्रशिक्षण संस्थानों में भीड़ बढ़ गई है। युवतियों का मानना है कि पुलिस सेवा ना केवल सम्मानजनक पेशा है, बल्कि इससे समाज सेवा का अवसर भी मिलता है। जिले में पहली महिला थाने की थानाध्यक्ष रहीं नूसरत जहां ने बताया कि पुलिस सेवा के माध्यम से सहज रुप में प्रभावित व पीड़ित को न्याय दिलाने में हम सफल होते हैं। इसके माध्यम से समाज व देश सेवा का बेहतर मौका हमें ...