नवादा, अगस्त 3 -- नवादा, निज प्रतिनिधि केन्द्रीय चयन पर्षद की छठे और अंतिम चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा रविवार को जिला मुख्यालय स्थित कुल 23 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। इन परीक्षा में 7675 अभ्यर्थी शामिल होंगेह। जिले में शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा लेने की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की गई है। परीक्षा एक पाली में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी। जिले में सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में की जाएगी। केंद्रीय चयन पर्षद के निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा। चार परीक्षाओं की तर्ज पर अंतिम चरण की परीक्षा को पूरी सजगता पूर्वक रहकर संपन्न कराने की तैयारी की गई है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर केंद्र ऑब्जर्वर एवं स्टैटिक दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्त की गई है। पर...