सासाराम, जुलाई 23 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के धर्मशाला के समीप मंगलवार रात सिपाही भर्ती की परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों व स्थानीय लोगों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद परीक्षा में शामिल होने आए अभ्यर्थियों ने सड़क जाम कर दिया। जिससे पुरानी जीटी रोड पर 30 मिनट तक वाहनों का परिचालन प्रभावित रहा। वहीं सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने अभ्यर्थियों को समझा-बुझाकर सड़क से हटाया। जिसके बाद वाहनों का परिचालन बहाल हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...