लखीसराय, जुलाई 16 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। केंद्रीय चयन पार्षद सिपाही भर्ती द्वारा बिहार पुलिस में सिपाही पद पर चयन के लिए आयोजित लिखित परीक्षा की सफलता एवं निष्पक्ष संचालन को लेकर मंगलवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में संयुक्त ब्रीफिंग का आयोजन किया गया। डीएम ने सभी अधिकारियों को परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। महिलाओं की जांच के लिए अलग से विशेष क्षेत्र निर्धारित किया गया है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में पेन-पेंसिल सहित कोई भी वस्तु ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा में उपयोग किए जाने वाले सभी सामग्री जैसे पेन, पेंसिल, कॉपी आदि केंद्र पर ही उपलब्ध कराए जाएंगे। डीएम ने निर्देश दिया कि किसी भी इलेक्...