पटना, जुलाई 19 -- बिहार पुलिस में 19838 सिपाहियों की बहाली को लेकर दूसरे चरण की लिखित परीक्षा रविवार को होगी। यह परीक्षा राज्यभर के सभी 38 जिला मुख्यालयों पर बने 627 परीक्षा केंद्रों पर होगी। परीक्षा को लेकर केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने ढाई लाख से अधिक अभ्यर्थियों को ई-एडमिट जारी किया है। परीक्षा सिर्फ एक पाली में दोपहर 12 से दो बजे तक चलेगी, जिसके लिए अभ्यर्थियों का प्रवेश सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक निर्धारित रहेगा। पर्षद के मुताबिक परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर तमाम व्यवस्था की गयी है। परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक अभ्यर्थी के अंगूठे का निशान, फोटो और शॉर्ट वीडियो लिया जाएगा। बहाली की आगे की प्रक्रिया में इसका इस्तेमाल होगा। मालूम हो कि सिपाही बहाली की लिखित परीक्षा छह चरणों में ली जानी है। इसके बाद 2...