हिन्दुस्तान ब्यूरो, सितम्बर 8 -- सिपाही बहाली 2023 परीक्षा पेपर लीक कांड में कई नयी परतें खुल रही हैं। कांड के इनामी अपराधी अरवल के राजकिशोर की गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में कई कोचिंग संचालकों की मिलीभगत सामने आयी है। ईओयू की जांच में पता लगा है कि कांड के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की मदद से प्रश्न पत्र लीक कराने से पहले अभ्यर्थी पैसे इकट्ठा करने की जिम्मेदारी राजकिशोर ने संभाल रखी थी। राजकिशोर इसके लिए कोचिंग संचालकों से संपर्क में था।मुकेश-चंदन सर की मदद से कई अभ्यर्थियों से लिए पैसे जांच में संजीव मुखिया और कोचिंग संस्थानों का गठजोड़ भी सामने आया। प्रश्न पत्र लीक कराने का जिम्मा मुखिया का था वहीं अभ्यर्थी खोजना और उनसे पैसे वसूलने का कार्य कोचिंग संचालक कर रहे थे। ईओयू अधिकारियों के मुताबिक राजकिशोर ने पटना के पत्रकार नगर स्थित कोचिंग...