पीलीभीत, जून 16 -- कांस्टेबल बनने जा रहे जिले के नवचयनित युवा शनिवार रात में बसों से लखनऊ के लिए रवाना हो गए। उनकी रवानगी से पूर्व पुलिस लाइन में एसपी ने नवचयनित कांस्टेबलों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनको ब्रीफ किया। इसके बाद उनके साथ पुलिस लाइन परिसर में एसपी और एएसपी ने भोजन भी किया। सभी नवचयनित सिपाहियों को लखनऊ में रविवार को गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नियुक्तिपत्र वितरित किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती 2023 के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को लखनऊ में रविवार को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इन कांस्टेबलों को जिले से एएसपी विक्रम दहिया,सीओ सदर विधिभूषण मौर्य रोडवेज की चार बसों से लेकर गए। जिले से 158 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। जिनमे से 123 पुरूष अभ्यर्थी है जबकि 34 ...