महाराजगंज, जुलाई 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बाइक पर दो बोरी खाद लेकर जा रहे एक नेपाली नागरिक को बनैलिया मंदिर चौराहे पर शनिवार की शाम एक शख्स सिपाही बनकर रोक लिया। उसका मोबाइल एवं सोने का लॉकेट लेकर रफू चक्कर हो गया। मामले की शिकायत लेकर नौतनवा थाने पहुंचे नेपाल के रूपन्देही के गांव मदनपुर निवासी अशोक यादव पहुंचा तो हड़कंप मच गया। थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस कुछ ही देर में बात को मोड़ते नजर आई। हालांकि मामले में पुलिस आपसी झगड़े की बात बता रही है। अशोक यादव ने थाने पहुंचकर बताया कि वह बाइक से दो बोरी खाद लेकर खेत में डालने के लिए घर जा रहा था। बनैलिया मंदिर चौराहे पर पहुंचा था तो वहां एक व्यक्ति द्वारा रोक कर यह कहा गया कि वह सिपाही है। खाद नेपाल नहीं ले जा सकते हो। यह कहते हुए कथित सिपाही उसे नौतनवा थाने ले आ...