किशनगंज, सितम्बर 17 -- किशनगंज। संवाददाता जिले में होने वाले सिपाही प्रशिक्षण को लेकर मंगलवार को एसपी ने प्रशिक्षण की व्यव्स्था का जायजा लिया। एसपी सागर कुमार प्रशिक्षण स्थल खगड़ा स्टेडियम पहुंचे और प्रशिक्षण को लेकर आवश्यक पड़ताल की। नव नियुक्त सिपाहियों के बुनियादी प्रशिक्षण का भौतिक निरीक्षण किया गया। कुल 207 प्रशिक्षु सिपाहियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ये सभी अररिया जिले से प्रशिक्षण लेने आए हैं। एसपी ने पहले प्रशिक्षु सिपाहियों के परेड का निरीक्षण किया। एसपी ने शारीरिक प्रशिक्षण एवं परेड अभ्यास की प्रगति की समीक्षा की। एसपी श्री कुमार ने प्रशिक्षु सिपाहियों के परेड का अवलोकन कर उनके समर्पण एवं अनुशासन की सराहना की। एसपी ने अभ्यास हेतु पाई गई कुछ त्रुटियों के सुधार हेतु आवश्यक जानकारी देते हुए सुधार को लेकर दिशा निर्देश दिया। एसपी श...