अलीगढ़, नवम्बर 20 -- जट्टारी, हिन्दुस्तान संवाद। सिपाही पर हमले के आरोपी हिस्ट्रीशीटर के साथी को पुलिस ने बुधवार रात मुठभेड़ में दबोच लिया। जबकि मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर शाका मौके से चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी की तलाश में पुलिस की विशेष टीमें गठित की गई हैं। घायल साथी को पुलिस ने अदालत में पेश किया,जहां से जेल भेज दिया। बता दें कि बीते 30 अक्टूबर को जट्टारी निवासी शिवम पर हमले के मामले में नामजद हिस्ट्रीशीटर गांव जलालपुर निवासी ओमप्रकाश उर्फ शाका की तलाश में रविवार सुबह थाना टप्पल की दो टीमें गांव पहुंची थीं। एक टीम में बाइक पर दो सिपाही थे, जिन्होंने हिस्ट्रीशीटर को दबोच लिया। वह निशांत नाम के युवक के साथ था। लेकिन, शाका पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए खुद को छुड़ाकर भाग गया था। इसमें आरक्षी चालक देव दीक्षित को गर्दन व पेट में दो गोलि...