बोकारो, दिसम्बर 2 -- सिपाही पर हमला करने वाला चार बालक कट्टा के साथ धराया चित्र परिचय-03- पुलिस ने जब्त किया कट्टा बोकारो प्रतिनिधि ट्रैफिक पोस्ट नयामोड़ में ड्यूटी पर तैनात सिपाही दिलीप कुमार सिंह पर जानलेवा हमला करने वाले चार लोग को घेराबंदी कर मंगलवार को बीएसएल एलएच से पकड़ा गया है। उनके पास से एक देशी कट्टा, हमले में प्रयुक्त बाइक व दो मोबाइल बरामद किए गए हैं। सिटी पुलिस ने सभी को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद रिमांड होम भेज दिया। आरोपी बालकों पर ट्रैफिक सिपाही पर ईंट पत्थर व धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर सिर फोड़ने का आरोप था। रविवार शाम जख्मी सिपाही ड्यूटी पर तैनात था, तो बाइक संख्या जेएच09बीके0165 पर सवार चार बालकों को देखा। ट्रैफिक रूल्स उल्लंघन के मामले में उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने हमला...