रामपुर, जून 26 -- रामपुर। बुधवार को सोशल मीडिया पर सिपाही की एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें कॉलोनी के लोग उसके ऊपर शराब पीकर मारपीट करने का आरोप लगा रहे है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। वायरल वीडियो के अनुसार सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पहाड़ी गेट पर कुछ लोग दो पुलिसकर्मी के पास खड़े हैं। इस दौरान वहां एक युवती आती है और अपने पिता से मामले की जानकारी लेती है। इसमें उसके पिता के साथ खड़े लोग एक सिपाही पर शराब के नशे में धुत होकर बेवजह मारपीट करने की बात कहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...