संभल, जून 22 -- जनपद की पुलिस एक बार फिर कठघरे में है। रजपुरा थाना क्षेत्र की एक महिला ने डायल 112 पर तैनात सिपाही पर पांच वर्षों तक शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि वह किसी पारिवारिक विवाद में मदद के लिए पुलिस के पास गई थी, लेकिन मदद करने के बजाय उसी पुलिसकर्मी ने उसके भरोसे को तोड़ा और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। महिला के अनुसार, अब वह उसे छोड़ चुका है और उसके साथ हुए अन्याय को लेकर वह लगातार अधिकारियों के चक्कर काट रही है। इस पूरे मामले में उस समय हलचल मच गई जब सिपाही की महिला के साथ की गई अश्लील बातचीत की ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। ऑडियो सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता ने मुख्यमंत्री कार्यालय सहित उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से भी संपर्क...